एक तरफ जब पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जोर-शोर से वैक्सीनेशन अभियान जारी है तो दूसरी तरफ एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट AY.4 सामने आया है. इंदौर में कोरोना के इस वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है जो हैरान भी करती है कि जो 6 लोग इस नए वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं वो फुली वैक्सीनेटेड थे यानि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं. देखें GNT एक्स्प्रेस.
Six persons in Madhya Pradesh's Indore were found infected with the new COVID variant AY.4. These six who were infected with the AY.4 variant were fully vaccinated. Watch this video for more such updates.