गणपति उत्सव का आज दूसरा दिन है. पूरे देश में गणपति बप्पा मोरया की गूंज है. गणेश चतुर्थी की शुरूआत के साथ गणेश पांडालों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. बप्पा के दर्शन करने और उनसे अपनी मुरादें पूरी करने की प्रार्थना की जा रही है. मुंबई में T-सीरीज परिसर में गणपति के दर्शन के लिए बॉलीवुड के सितारों का तांता लग गया. अनुराग बसु के अलावा आनंद एल राय और मुकेश भट्ट भी पहुंचे.
Bollywood stars gathered at T-series premises in Mumbai to offer their prayer to Lord Ganesh.