गोवा में मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए. पुर्तगालियों से गोवा की आजादी के जश्न में मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगालियों से आजाद कराने वाले नायकों को सलाम किया. पीएम मोदी गोवा में यूनिवर्सिटी और लीगल एजुकेशन और रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे. मुक्ति दिवस समारोह में सीएम प्रमोद सावंत ने तिरंगा फहराया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Liberation Day celebrations were organized in Goa. In which PM Modi attended. Liberation Day celebrations are organized in celebration of Goa's independence from the Portuguese. Prime Minister Modi saluted the heroes who were liberated from the Portuguese. PM Modi will also lay the foundation stone of University and Legal Education and Research in Goa.