लद्दाख में सीमा पर बसे भारत के आखिरी गांव थांग को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 1971 युद्ध से पहले थांग गांव पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा था. 1971 के बाद से ये गांव भारत का हिस्सा है. अब तक इस गांव में पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब पर्यटन शुरू होने के साथ ही देशभर के टूरिस्ट लद्दाख के इस खूबसूरत गांव को देखने आ सकेंगे. गांव के लिए ये बेहद खुशी का मौका है. पहली बार गांव पहुंचे पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल खुद मौजूद रहे. देखें अच्छी खबरें.
Thang, India's last village on the border in Ladakh, has been opened for tourists. Before the 1971 war, Thang village was part of Pakistan Occupied Kashmir. Watch this video for more such updates.