प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति योजना का शुभारंभ किय़ा. इससे करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी. इस योजना को देश में रोजगार के मौके बेहतर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास अधिकांश राजनीतिक दलों की प्राथमिकता से दूर रहा है. यह उनके घोषणापत्र का हिस्सा कभी नहीं था, लेकिन गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा सतत विकास का एक तरीका है जो अर्थव्यवस्था का निर्माण करता है और रोजगार पैदा करता है.देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Prime Minister Narendra Modi launched Gati Shakti Yojana. This will give impetus to the development of infrastructure projects worth about Rs 100 lakh crore. This scheme will be used to improve employment opportunities in the country. PM Modi said that infrastructure development has been far from the priority of most political parties. It was never a part of his manifesto, but the quality infrastructure is a way of sustainable development that builds the economy and creates jobs. Watch the video to know more.