ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ समेत दो जजों की पीठ ने कथित शिवलिंग के संरक्षण मामले पर आज सुनवाई की. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू पक्ष को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का वक्त दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सर्वे को लेकर अब 28 नवंबर को इस मामले पर बहस होगी. देखें 5.30 बजे की देश की बड़ी खबरें.
While hearing the Gyanvapi case, the Supreme Court ordered the continuation of the protection of the alleged Shivling. The Supreme Court has given the Hindu side Three weeks to respond on this matter.