वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सख्त सुरक्षा के बीच शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. ज्ञानवापी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम पहुंचे थे, लेकिन मस्जिद प्रशासन ने 700 लोगों को वापस भेज दिया. आज मस्जिद के अंदर सीमित संख्या में ही लोगों ने नमाज पढ़ी. वहीं आज अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने कम लोगों के आने की अपील की थी. मस्जिद कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना और शौचालय कोर्ट के आदेश पर सील होने के हवाला दिया था. मस्जिद कमेटी ने जुमे के नमाजियों को नसीहत दी गई की अपने मोहल्ले में जुमें की नमाज अदा करें.
On Friday, prayers were offered at Gyanvapi Mosque in Varanasi amid tight security. During this, a large number of police forces were deployed there. A large number of Muslims had arrived in Gyanvapi for Friday prayers, but the mosque administration sent back 700 people.