दिल्ली और आसपास के इलाकों में 2 मई तक गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं, हालांकि उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी है. केदारनाथ यात्रा के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा और कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात और ईरान के राष्ट्रपतियों ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की; हमले की जांच अब एनआईए करेगी.