चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारत को 252 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में बनाए 7 विकेट पर 251 रन. टीम इंडिया की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज...कुलदीप -वरुण को 2-2 विकेट..वहीं जडेजा को मिला 1-1 सफलता. मोहम्मद शमी ने भी गेंदबाजी से किया कमाल. खतरनाक लग रहे डेरेल मिशेल को किया चलता. विराट कोहली ने फिल्डिंग में दिखाई जबरदस्त चुस्ती. अपने बेहतरीन थ्रो से मिशेल सैंटनर को किया रन आउट. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिशेल ने खेली जिम्मेदारी वाली पारी...63 रन बनाकर हुए आउट. कीवी बल्लेबाज ब्रेसवेल ने भी बल्लेबाजी में दिखाए अच्छे हाथ...40 गेंदों पर बनाए 53 रन. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला...मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में एकबार भी टॉस नहीं जीत पाए हैं रोहित शर्मा.