हिंदुस्तान जमीन, आसमान और पानी की सरहदों की हिफाजत के लिए हर कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में उसने नया इतिहास लिखा है. ये इतिहास भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक ब्रह्मोस के सफल परीक्षण का है. जिसे भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने जहाज से किया है. इसके बूस्टर को DRDO की तरफ से डिजाइन किया गया है. इस मिसाइल ने अरब सागर में अपने टारगेट पर सटीक हमला किया. इस मिसाइल का परीक्षण कोलकाता के युद्धपोत से किया गया.
India is taking every step to protect the borders of land, sky and water. In this episode, he has written a new history. This history is of the successful test of BrahMos, one of the most powerful missiles of India.