पेरिस ओलंपिक के पहले दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने कमाल किया. महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह बनाई. बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन अपना पहला मैच जीते. Guatemala के खिलाड़ी केविन कॉर्डो को 21-8, 22-20 से सीधे सेटों में हराया. भारतीय स्टार मेंस शटलर सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीता अपना पहला मैच. फ्रांसीसी जोड़ी को 21-17, 21-14 से हराया. टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई की जीत से शुरुआत. हरमीत ने जॉर्डन के जायद एबो यमन को 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से हराया. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड शूटिंग में भारत की दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. इसके अलावा शनिवार को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की मीटिंग हुई.
In This Video, Indian shooter Manu Bhaker did wonders on the first day of Paris Olympics. Made it to the finals of 10 meter air pistol in women's category. Apart from this, a meeting of Niti Aayog was held on Saturday under the chairmanship of PM Modi in Rashtrapati Bhavan.