आईपीएल 2025 का शुभारंभ आज से हो रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीज़न में 10 टीमों के बीच 65 दिनों में कुल 74 मैच होंगे. अधिकांश मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे, जबकि 12 मैच दोपहर 3:30 बजे से होंगे. फाइनल मैच 25 मई को होगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब जीता है.