रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ निकासी मामले में रांची की विशेष अदालत ने लालू यादव को दोषी करार दिया. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. 21 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा. सीबीआई कोर्ट ने 20 लोगों को बरी कर दिया और 36 आरोपियों को दोषी पाया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि- राजनीति कमाई का साधन नहीं हो सकती है. देखें देश की बड़ी खबरें.
Ranchi's special court convicted Lalu Yadav in the 139 crore withdrawal case from Ranchi's Doranda treasury. JDU leader Neeraj Kumar termed the court's decision as welcome. He said that politics cannot be a means of earning. Watch the video to know more.