महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे सरकार की अग्नि परीक्षा होगी. आज शिंदे सरकार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा. सुबह 11 बजे से महाराष्ट्र असेंबली का विशेष सत्र शुरू होगा. कल स्पीकर के चुनाव में बीजेपी और शिंदे गुट ने बाजी जीत ली थी. राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुना गया. नार्वेकर ने विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 47 वोट से हराया. राहुल को 164 वोट तो साल्वी को मिले थे 107 वोट.
Today Shinde government will have to prove majority in the floor test in Maharashtra. The special session of Maharashtra Assembly will start from 11 am. The BJP and Shinde faction had won the election yesterday in the speaker's election. Rahul Narvekar was elected speaker. Narvekar defeated the opposition candidate Rajan Salvi by 47 votes. Rahul got 164 votes and Salvi got 107 votes.