अहमदाबाद में साबरमती के तट पर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति बेहतर करने पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जातीय जनगणना की मांग की और कहा कि ओबीसी को उनका हक मिलना चाहिए। अभिषेक मन्नू सिंघवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सभी संस्थाओं के नियमों को तोड़ रही है। विदेश नीति, महंगाई और गुजरात के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो रही है।