उत्तर प्रदेश सरकार आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरु कर कर रही है जो 17 अगस्त तक जारी रहेगा.सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है. इसके तहत करीब साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने रखा है. वहीं, हर घर तिरंगा पहुंचाने की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर है.
‘Har Ghar Tiranga’ is a campaign under the aegis of Azadi Ka Amrit Mahotsav to encourage people to bring the Tiranga home and to hoist it to mark the 75th year of India’s independence. Our relationship with the flag has always been more formal and institutional than personal.