देशभर में जोर-शोर से चल रहे कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान और कोविड के नए मामलों में लगातार कमी को देखते हुए कोरोना काल में बंद हुईं लगभग सभी सेवाएं अब धीरे- धीरे खुलने लगीं हैं. इसी दिशा में मंगलवार को एक बड़ा फैसला हुआ. नागरिक विमानन मंत्रालय ने घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियों को 18 अक्टूबर से हटाने का फैसला किया है. यानि 18 अक्टूबर से सभी विमान अपनी पूरी क्षमता के साथ उड़ सकेंगे. सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी. देखें GNT एक्स्प्रेस.
As India sees a declining trend in new COVID cases, the Ministry of Civil Aviation on Tuesday allowed the domestic flights to operate with full capacity from October 18. Watch this video for more such updates.