National Herald Case: आज नेशनल हेरल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ED के सामने पेशी होगी. कांग्रेस ने इसके विरोध में संसद से सड़क तक प्रदर्शन का एलान किया है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए AICC कार्यालय में जमा होंगे और वे ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च कर सकते हैं. ये पहला मौका होगा जब ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ कर चुकी है.
National Herald Case: Today, in the National Herald case, Congress President Sonia Gandhi will be produced before the ED. The Congress has announced a protest from Parliament to the road in protest against this.