Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार पास हो गई है. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 129 पड़े. बहुमत हासिल करने के बाद नीतीश ने एक बैठक बुलाई. आरजेडी के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 125 विधायक सरकार के साथ रहे अब नंद किशोर यादव नए स्पीकर होंगे. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.
Chief Minister Nitish Kumar won the floor test in the Bihar Assembly today. Watch this video for more such updates.