हिमाचल को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है. मोदी ने 11 हजार करोड़ की हाईड्रोपावर परियोजनाओं का तोहफा दिया है. मंडी में पीएम की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया. जहां पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने रेणुका बांध परियोजना का शिलान्यास किया. करीब तीन दशकों से लंबित पड़ी थी ये परियोजना. मोदी ने लुहरी पनबिजली परियोजना की भी आधारशिला रखी. 210 मेगावाट की परियोजना पर आएगी 1800 करोड़ रुपए की लागत. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
PM Modi has given the gift of hydropower projects worth 11 thousand crores. Himachal Pradesh Global Investors Meet was organized under the chairmanship of PM in Mandi. Where PM Modi also addressed the public meeting. PM Modi laid the foundation stone of the Renuka Dam project. This project was pending for almost three decades. Modi also laid the foundation stone of the Luhri Hydroelectric Project. The cost of Rs 1800 crore will come on the 210 MW project.