आज पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकापर्ण कर दिया. कॉरिडोर 900 करोड़ रुपये की लागत से बना है. वाराणसी आनेवाले श्रद्धालुओं को अब कॉरिडोर का फायदा मिलेगा. अब श्रद्धालुओं को गलियों और तंग रास्तों से गुजरना नहीं पड़ेगा. गंगा घाट से सीधे कॉरीडोर के रास्ते बाबा विश्वानाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, कॉरीडोर में 23 इमारतें और 27 मंदिर शामिल हैं. करीब 250 साल बाद मंदिर का पहली बार जीर्णोद्वार हुआ है. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगो में से एक है काशी विश्वनाथ का मंदिर. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Today PM Modi dedicated the Kashi Vishwanath Corridor. The corridor has been built at a cost of Rs 900 crore. Devotees coming to Varanasi will now get the benefit of the corridor. Now devotees will not have to go through the streets and narrow roads. Devotees will be able to see Baba Vishwanath through the corridor directly from Ganga Ghat. After about 250 years, the temple has been renovated for the first time. The temple of Kashi Vishwanath is one of the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva.