होली के त्योहार पर पूरा देश रंगों में सराबोर है. काशी से लेकर वृंदावन तक, हर जगह उत्सव का माहौल है. होलिका दहन से शुरू हुआ यह पर्व अब रंग-गुलाल के साथ मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होलिका दहन में भाग लिया. वाराणसी में साधु-संतों ने फूलों की होली खेली. सेना के जवानों ने भी सीमा पर होली मनाई. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.