बीजेपी की न्याय यात्रा को राजस्थान के करौली बार्डर पर रोकी गई. पुलिस ने करौली में धारा 144 का हवाला दिया, जिसके बाद तेजस्वी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धऱने पर बैठ गए. सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है. वहीं उत्तर प्रदेश में सिटीजन चार्टर लागू होगा. कोई भी अधिकारी तीन दिन से ज़्यादा फाइल नहीं रोक पाएगा और देरी होने पर जवाबदेही तय होगी. JNU मारपीट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. दो अलग-अलग ग्रुप के छात्रों ने पुलिस से मिलकर अपना पक्ष रखा है. कपिल सिब्बल ने SC में हिमाचल में होने वाले धर्म संसद को रोके जाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट अब 22 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई करेगा. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
BJP's Nyay Yatra was stopped by police at the Karauli border in Rajasthan. The police cited section 144 in Karauli, after which Tejashwi and the BJP state president sat on a dharna. Watch the video to know more.