पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर राष्ट्रपति कोविंद ने चिंता जताई. फोन पर बातचीत के बाद राष्ट्रपति भवन पीएम मोदी पहुंचे. उधर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. SC में CJI बेंच के सामने कल इस मामले की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पीआईएल में संवेदनशील मामला बताते हुए पंजाब सरकार को निर्देश देने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है. मुख्य न्यायाधीश ने याचिका की क़ॉपी पंजाब सरकार को भेजने को कहा. वहीं पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई है. कमेटी पूरे मामले की जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी.
President Kovind expressed concern over the lapse in the security of PM Modi. After a phone conversation, PM Modi reached Rashtrapati Bhavan. On the other hand, the matter of lapse in the security of PM Modi has reached the Supreme Court. The matter will be heard tomorrow before the CJI Bench in the SC.