पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. सीएम चरणजीत ने गरीब परिवारों के 25 हजार रुपये तक के कर्ज को माफ कर दिया है. वहीं पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान अब तक खत्म होता नहीं नजर आ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Punjab Chief Minister announced a 25,000 rs loan wave for small farmers. He says that this will really help small farmers. Punjab Congress Crisis is still not resolved. Watch the video for more information.