महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूरत के ली मेरिडियन होटल में शिवसेना के खिलाफ बगावत फूंकने वाले जो नेता ठहरे थे, उन्हें और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे को एयरलिफ्ट कर असम की राजधानी गुवाहटी ले जाया जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने विधायकों की संख्या को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि 40 विधायक हमारे साथ गुवाहाटी आए हैं. सूरत के होटल के बाहर देर रात तक रही गहमागहमी रही. सभी विधायकों को बस में बैठाकर एयरपोर्ट ले जाया गया. वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया था कि एकनाथ शिंदे के साथ सिर्फ 17-18 विधायक हैं.
Amidst the political stir in Maharashtra, rebel leaders who were staying at Le Meridien Hotel in Surat were airlifted to Assam's capital Guwahati wednesday morning. Moreover, Eknath claims the presence of 40 MLAs along with him, whereas Shiv Sena spokesperson Sanjay Raut had claimed that there are only 17-18 MLAs with Eknath Shinde. A commotion was seen outside Surat's hotel till late night. Rebel MLAs were taken to airport in a bus.