केरल में आपदा से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है. कन्नूर से इंजीनियरिंग और मेडिकल सहायता के सामानों के साथ सेना वायनाड पहुंची. वहीं, NDRF के जवान भी मदद के लिए तैनात हैं.केरल के प्रभावित इलाकों में राहत बचाव के लिए एयर फोर्स और नौसेना के हेलीक़ॉप्टर भी लगे हुए हैं. उनके सहारे जगह-जगह फंसे लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है और निकालने की कोशिश हो रही है. तिरुवनंतपुरम में ढहे हुए मकान के मलबे से 22 दिन के बच्चे समेत 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
Relief and rescue work is going on in the areas affected by the disaster in Kerala. Army personnel has taken a front in the flood-affected Kottayam district. At the same time, NDRF personnel are also deployed to help. Air Force and Navy helicopters are also engaged in relief rescue in the affected areas of Kerala. Watch the video to know more.