रूस ने शांति बहाली के लिए यूक्रेन के साथ बातचीत की पहल की है और अपना प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेजा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के ऑफर को ठुकरा दिया है.राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि बेलारूस की बजाए कहीं और बात की जाए. बेलारूस के कई नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को रूस की वार्ता पेशकश पर गौर करने को कहा है.खारकीव और सूमी के बाद कई यूक्रेन के कई दूसरे शहरों में भी रूसी सैनिक के घुसने की खबरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन के चेरीनीव इलाके में स्थानीय लोग रूस की टैंकों को रोकने के लिए सड़क पर उतरे. लोगों की भीड़ ने टैंक को घेर आगे बढ़ने से रोका. देखें देश की बड़ी खबरें.
Russia has initiated talks with Ukraine to restore peace and has sent its delegation to Belarus. The President of Ukraine has turned down Russia's offer. Several leaders of Belarus have asked Ukrainian President Zelensky to consider Russia's offer of talks. Watch the video to know more about the story.