रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन से कहा कि रूस की सभी शर्तें यूक्रेन मान ले, तभी युद्ध रुकेगा. पुतिन के बयान पर यूक्रेनी राष्ट्पति जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन से वन टू वन बात करने को तैयार हैं. यूक्रेन में जारी जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की. दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 45 मिनट तक हुई बातचीत. यूक्रेन के खारकीव में न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर पर रूसी सेना ने हमला किय़ा.वहीं यूक्रेन के विनिस्तिया शहर पर रूस ने 8 मिसाइलों से हमला किया. जेलेंस्की एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह हो गया. देखें बड़ी खबरें.
Russian President Putin told Turkish President Erdogan that the war will stop only if Ukraine accepts all the conditions of Russia. On Putin's statement, Ukrainian President Zelensky said that he is ready to talk to Putin. Watch the video to know more.