रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. यूक्रेन में धमाकों की आवाज़ थमने का नाम नहीं ले रही है. रूस की मिसाइलों ने कीव में जमकर तबाही मचाई है. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सैनिक रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं. इन सबके बीच यूक्रेन में राशन की किल्लत शुरू हो गई है. युद्ध के बीच कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. उधर अमेरिका ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 12 रूसी डिप्लोमेट्स को 7 मार्च तक अमेरिका छोड़ने का फरमान जारी कर दिया है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
There seems no end in sight to the Russia-Ukraine war. The situation is continuously deteriorating in Ukraine. As per the reports people are now facing food shortage in several parts of Ukraine.