सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर एक बार फिर विवाद हो गया है. गाजीपुर में एक रैली के दौरान अखिलेश ने कहा था कि चिलमजीवी यूपी में खुशहाली नहीं ला सकते हैं. अखिलेश के बयान पर अखिल भारतीय संत समिति ने आपत्ति जताई. स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि संत समाज से क्षमा मांगे अखिलेश, नहीं तो दुष्परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
There has been a controversy once again over the statement of SP President Akhilesh Yadav. During a rally in Ghazipur, Akhilesh had said that Chilamjeevi cannot bring prosperity to UP. Akhil Bharatiya Sant Samiti objected to Akhilesh's statement. Swami Jitendranand Saraswati said that Akhilesh should apologize to the saint society.