वाराणसी में खेल महोत्सव के पोर्टल को भी लांच करेंगे पीएम. 6 घंटे के दौरे में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल. पीएम मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी के लोगों में उत्साह. गंगा मैया से लोगों ने पीएम के लिए मांगा आशीर्वाद. वाराणसी में लोगों ने की मां गंगा की पूजा. तिरंगे और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ उनके स्वागत के लिए हुआ उद्घोष. पीएम के दौरे से पहले वाराणसी में दिखी रौनक. रंग-बिरंगी लाइट्स से रोशन हुई इमारतें और सड़कें. वाराणसी जाने से पहले आज दिल्ली में सुबह 10 बजे International Lawyers’ Conference को संबोधित करेंगे पीएम. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और कानून मंत्री रहेंगे मौजूद.
PM will lay the foundation stone of Purvanchal's first and UP's third international cricket stadium at Ganjari in Varanasi at 1.30 pm. Modern sports facilities will be present.