केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा देर रात असम के नलबाड़ी शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना काने पहुंचे, यहां सीएम ने आम लोगों से भी मुलाकात की. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दिल्ली में स्ट्रीट फूड का जायका लेने पहुंचे. राहुल ने पहले बंगाली मार्केट में गोलगप्पे और चाट खाई. इसके बाद वो जामा मस्जिद में खाना खाने पहुंचे. कर्नाटक में आज वीआईपी नामांकन का दिन, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज दाखिल करेंगे नामांकन. पूर्व सीएम सिद्दारमैया और जेडीएस नेता कुमारास्वामी भरेंगे पर्चा. देखें देश दुनिया की 100 खबरें.
Kerala is about to get the first Vande Bharat train. On April 25, the Prime Minister will flag off the train. This will be the 16th Vande Bharat train in the country. Watch the video to know more.