दिल्ली और आसपास आज भी बहुत ही खराब श्रेणी में है हवा. प्रदूषण से बचाव और सावधानी जरूरी. दिल्ली में आज कई इलाकों में AQI 500 के करीब. तड़के कई इलाकों में 460 से ऊपर दर्ज किया गया AQI. दिन में और बढ़ सकता है प्रदूषण. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दोपहर 12 बजे बुलाई सभी संबंधित विभागों की बैठक. GRAP-3 को कड़ाई से लागू कराने को लेकर होगी चर्चा. दिल्ली में 5 दिन लगातार 400 से ज्यादा AQI वाले इलाकों में निर्माण कार्य पर लगेगी रोक. धूल और गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर भी नियंत्रण की तैयारी. देखें आज की 25 बड़ी खबरें.
The air in and around Delhi is still in the very poor category. Prevention and caution from pollution are necessary. AQI is near 500 in many areas in Delhi today. Watch the Video to know more.