रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का न्योता दिया है. पुतिन ने मोदी को 2024 चुनाव के लिए 'गुडलक' कहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस में पुतिन से मुलाकात की. मीटिंग में पुतिन ने कहा कि हमें अपने मित्र पीएम मोदी को रूस में देखकर होगी खुशी. जयशंकर ने पुतिन को पीएम मोदी का खत सौंपा. भारत-रूस के बीच बढ़ते सहयोग और प्रगति पर खुशी जाहिर की. एस जयशंकर रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव से भी मिले. द्विपक्षीय संबंधों सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. देखें 25 खबरें.
Russian President Vladimir Putin has invited Prime Minister Narendra Modi to visit Russia. Putin has wished Modi 'good luck' for the 2024 elections. Foreign Minister S Jaishankar met Putin in Russia. In the meeting, Putin said that we would be happy to see our friend PM Modi in Russia. Watch the Video to know more.