रविवार को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ(Karwa Chauth) का व्रत रखेंगी.इस व्रत से पहले बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए यह व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ के दिन सुहागिनें सूर्योदय से पहले स्नान करके निर्जला व्रत का संकल्प करती हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को व्रत की महिमा बताई थी. इस व्रत में भगवान गणेश, माता गौरी और चंद्रमा की पूजा होती है. दिल्ली में रात 08:15, तो नोएडा में 8.14 पर चांद दिखेगा.