TOP News: प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस रवाना हुए. प्रेसिडेंट मैक्रों के साथ मशहूर एलिसी पैलेस में शाम को VVIP डिनर होगा. पीएम मोदी AI समिट में शामिल होंगे. राफेल डील पर भी बात हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी का ये छठा फ्रांस दौरा है. तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली फ्रांस यात्रा है. देखें बड़ी खबरें.