तमिलनाडु दौरे पर पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है. आज पीएम राज्य को 17 हजार 300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी भारत के पहले स्वदेशी ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इनलैंड वाटरवे वेसेल्स को लॉन्च करेंगे. बता दें कि कोच्ची शिपयार्ड में जहाज का निर्माण किया गया है. मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. देखें सुबह की बड़ी खबरें.
Today is the second day of PM Modi's Tamil Nadu tour. Today PM will give a gift of Rs 17 thousand 300 crore to the state. PM Modi will launch India's first indigenous green hydrogen fuel cell inland waterway vessels. Watch the Video to Know More.