TOP News: आज वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में गिर नेशनल पार्क का दौरा करेंगे. सफारी के दौरान एशियाई शेरों को देखेंगे प्रधानमंत्री. देश-विदेश में एशियाई शेरों के लिए मशहूर है जूनागढ़ जिले का गिर नेशनल पार्क. 2020 में हुई शेरों की गणना के मुताबिक 650 से ज्यादा शेर हैं मौजूद. देखें देश की बड़ी खबरें.