आज अक्षय तृतीया है, हिंदू धर्म में इस पर्व का खास महत्व है. आज का दिन सोना- चांदी की खरीदारी करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया का अर्थ है, वह तृतीया तिथि जिसका क्षय न हो, मतलब इस दिन प्राप्त किए गए पुण्य, फल, धन का क्षय नहीं होता है. पंचांग के अनुसार आज सुबह 5:18 बजे से अक्षय तृतिया लग चुकी है, जो 04 मई को सुबह 7:32 बजे तक मान्य है. भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:39 बजे से लेकर दोपहर 12:18 बजे तक है. देखें और भी खबरें.
The festival of Akshaya Tritiya is being celebrated today. It is very important day for members of the Hindu religion. The day is considered auspicious to buy gold. Watch this video for more such updates.