यूपी में जल्द ही 60 साल से ऊपर की महिलाएं रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा का वादा किया था. योगी सरकार के मुताबिक इस पर तकरीबन 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा. वहीं, यूपी के छात्रों को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है. Yogi 2.0 के पहले 100 दिनों में 9 लाख छात्रों टैबलेट और स्मार्टफ़ोन मिलने वाला है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
All women above 60 years in Uttar Pradesh will very soon get free bus rides. A proposal has been prepared by the state transport department in this regard. Watch this video for more such updates.