देश में लंबे समय से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज इजाफा हो गया. पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है. जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर से मंहगा होकर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है. आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे. दिल्ली में 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये हो गई है जो पहले यह 899.50 रुपये थी. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
The prices of petrol and diesel were hiked by 80 paise a litre each on Tuesday. Petrol in Delhi will now cost Rs 96.21 a litre as against Rs 95.41. The price of domestic LPG cylinder has also increased. Watch this video for more such updates.