सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने सीबीआई पर निशाना साधा है. पंजाब पुलिस का कहना है कि उसने हत्या से 10 दिन पहले सीबीआई से गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस का प्रपोजल दिया था. अगर सीबीआई उस पर ध्यान देती तो हत्या नहीं होती. हालांकि सीबीआई ने प्रपोजल हत्या के बाद मिलने की बात कही है. आपको बता दें, इस मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पंजाब पुलिस मूसेवाला के कातिलों के करीब पहुंच गई है. उन आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनपर मूसेवाला पर गोली चलाने का शक है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
The ugly blame game has begun between Punjab Police and CBI over the issuance of Red Corner Notice against gangster Goldy Brar, who claimed the responsibility for the killing of singer Sidhu Moosewala.