चार दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दिल्ली पहुंचे, जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "किसी को भाग्य भरोसे, सफलता नहीं मिलती मेहनत करना पड़ता है." उधर, दिल्ली सरकार आज गर्मी से निपटने के लिए एक्शन प्लान जारी करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और झेलम खतरे के निशान के पास है. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.