पन्ना में एक बार फिर दो मजदूरों की किस्मत अचानक खुल गई है. जब खनन इलाके उथली में टहलने वाले इन मजदूरों के हाथ हीरे लग गए. पहला हीरा छतरपुर के रहने वाले वृंदावन रैकवार को मिला जबकि दूसरा हीरा छतरपुर के ही रहने वाले दस्सू कोंदर को मिला है. वृंदावन को हीरा शरद पूर्णिमा के मौके पर टहलते हुए मिला. जबकि दस्सू खदान लगा कर लंबे समय से हीरे की तलाश में था.
The fate of two workers changed after they discovered precious diamonds in Panna. Watch video for more such updates.