बहराइच की घटना(Bahraich incident) पर सीएम योगी(CM Yogi) को विस्तृत रिपोर्ट दी गई. DGP प्रशांत कुमार(DGP Prashant Kumar) और ADG अमिताभ यश(ADG Amitabh Yash) ने सरकार को पूरी जानकारी दी. महसी के हिंसा प्रभावित महराजगंज बाजार में लोगों ने शुरू अतिक्रमण हटाना किया. निशान के अंदर के हिस्से से लोग सामान हटाने लगे. बहराइच में पीडब्ल्यूडी के नोटिस को लेकर भी लोगों ने उठाए सवाल, कहा- 17 अक्टूबर का नोटिस 24 घंटे बाद 18 अक्टूबर को लगाया गया. महराजगंज बाजार में 23 घरों पर अतिक्रमण का नोटिस चस्पा, तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम नोटिस. समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने सरफराज एनकाउंटर को बताया फर्जी ड्रामा, हिंसा में मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों को पचास लाख रुपए देने की मांग की है.