विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ का इस बार का व्रत शुभ संयोग भी अपने साथ ला रहा है. इस बार ये व्रत रविवार के दिन पड़ रहा है. इस साल करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. जिससे चंद्रदेव के साथ-साथ सूर्यदेव का वरदान भी मिलेगा. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मूलतः भगवान गणेश ,गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है. चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. गुडलक टुडे में जानें इस व्रत से जुड़े नियम और सावधानियां.
The Karwa Chauth festival is widely celebrated by Hindu women. Women observe a day-long fast on Karwa Chauth for the wellbeing and long life of their husbands. This year, Karwa Chauth will be observed on October 24, Sunday. Watch this episode to know the rules of Karwa Chauth fasting.