शनि देव मनुष्य को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि देव ग्रहों में सेवक और न्यायकर्ता माने जाते हैं. हर व्यक्ति के द्वारा किये जाने वाले कार्य और उसके फल के पीछे शनि ही हैं. व्यक्ति की आजीविका, रोग और संघर्ष शनि के द्वारा ही निर्धारित होते हैं. शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है. साथ ही करियर और धन के मामले में सफलता पा सकता है. शनि देव की पूजा अगर समझकर और सावधानी के साथ की जाय तो तुरंत फलदायी होती है. आज गुडलक टुडे में जानें, शनि देव को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है और पूजा में क्या सावधानियां बरतें.
Shani Dev is known as the God of justice, and a popular deity that Hindus pray to ward off evil and obstacles from life. According to Hindu mythology, Shani Dev rewards or punishes people for their deeds. Watch this video to know points to keep in mind while offering prayers to Shani Dev.