इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि बालक और बालिका के मध्य प्रेम और तालमेल अच्छा रहे. दोनों एक साथ कम से कम संघर्ष करें. कुंडली मिलान में बहुत सारी चीज़ों पर विचार किया जाता है. इनमे प्रमुख हैं नाड़ी दोष, ग्रह मैत्री गण, भकूट और मंगल दोष. हर चीज का अपना महत्व है और सबका विचार किया जाता है. अलग अलग नक्षत्रों के अलग अलग गण होते हैं. कुल मिलाकर तीन गण होते हैं मानव, देव और राक्षस. अगर गणों में तालमेल न हो तो सम्बन्ध शत्रुता में बदल जाता है. राक्षस और मानव गण का विवाह सबसे ज्यादा अनुचित होता है. परिणाम स्वरुप सम्बन्ध बहुत खराब हो जाते हैं. अगर वर कन्या के राशियों में उत्तम मित्रता हो तो गण दोष भंग हो जाता है.
In this show, Pandit Shailendra Pandey explains marriage horoscope for marriage and suggests rules associated with it.