दीपावली के एक दिन का पहले का दिन सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का होता है. इस दिन आयु के देवता यमराज की उपासना की जाती है और सौन्दर्य प्राप्ति का प्रयोग किया जाता है. इस दिन भगवान् कृष्ण की उपासना भी की जाती है , क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था. कहीं कहीं पर ये भी माना जाता है की आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. जीवन में आयु या स्वास्थ्य की अगर समस्या हो तो इस दिन के प्रयोगों से दूर हो जाती है. इस बार नरक निवारण चतुर्दशी 03 नवम्बर को मनाई जायेगी. देखें गुडलक टुडे.
This year Narak Chaturdashi 2021 will be observed on November 3, 2021. Narak Chaturdashi day is also known as Choti Diwali, Roop Chaturdashi, and Roop Chaudas. Watch this episode to know more about this.